गुमला, सितम्बर 14 -- भरनो, प्रतिनिधि। जिले के करंज थाना इलाके दतिया थाना प्रभारी आशीष केशरी की अध्यक्षता में दतिया, डूडिया, परवल और बंगरू गांव के ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ सड़क सुरक्षा पर जागरूकता बैठक आयोजित की गई।थाना प्रभारी ने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऑटो चालकों द्वारा छोटे बच्चों को ओवरलोड कर ले जाना खतरनाक है और इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। बच्चों की जान जोखिम में डालने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्कूल संचालकों से भी इस पर सुधार लाने की बात कही।युवाओं को नशा कर वाहन न चलाने की सलाह दी गई। थाना प्रभारी ने कहा कि बाइक चलाते समय हेलमेट पुलिस से बचने के लिए नहीं, बल्कि सुरक्षित घर लौटने के लिए जरूरी है। बैठक में बसंत उरांव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उ...