मथुरा, फरवरी 6 -- गोवर्धन डिवीजन के दतिया बिजलीघर से पोषित तीन हजार से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली गुरूवार को छह घंटे बंद रहेगी। शट-डाउन के दौरान नई लाइन निर्माण का कार्य कराया जाएगा। बुधवार को सुधार कार्य के चलते पोषित क्षेत्रों की बिजली करीब छह घंटे सप्लाई प्रभावित रही। जचौंदा 132 सब स्टेशन से 33 केवी कृष्णानगर एवं 33 केवी राधिका बिहार लाइन का निर्माण उपकेन्द्र दतिया के पूर्व से निर्मित टावरों पर बनाया जाना प्रस्तावित है। यह कार्य शुरू हो गया है। बुधवार को सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे कार्य होने से बिजली बंद रही। बुधवार को 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र दतिया के 11 केवी शिवासा, 11 केवी राधा सिटी व 11 केवी उस्फार फीडर का शटडाउन के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उक्त फीडरों से पोषित शिवासा कॉलोनी, राधा सिटी, गिरधरपुर, महाराजा स्ट...