मुजफ्फर नगर, जून 13 -- दतियाना गांव में खेत की डाल के झगड़े को लेकर दो पक्षों में हुई फायरिंग में युवक की मौत के बाद दोनों पक्षों में छपार थाने में तहरीर देकर एक दूसरे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। सभी आरोपी फरार बताए जाते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। छपार थाना क्षेत्र के दतियाना गांव निवासी किसान रामकुमार व सतपाल गुर्जर का खेत की डॉल को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद के चलते बुधवार की देर रात दोनों पक्षों में मामूली कहां सुनी के बाद एक दूसरे पर फायरिंग कर दी थी। जिसमें एक पक्ष के दीपक गुर्जर पुत्र रामकुमार के सर पर गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दूसरे पक्ष विनोद कुमार की कमर पर गोली लगी थी। घायल विनोद का मेरठ में उपचार चल रहा है। मृतक दीपक के पिता रामकुमार ने गांव के ही सुनील, विनोद, पप्पू व लाल्ला के खिलाफ अपने पुत्र को गो...