भभुआ, जुलाई 29 -- भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के दतियांव गांव में चोरों ने हजारों रुपयों के समान की चोरी कर ली। पीड़ित परिवार ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। मंगलवार को सदर थाना पर दिए गए आवेदन में दतियांव गांव निवासी अंबिका बिंद ने लिखा है कि 27 जुलाई की रात चोर उसके घर में घुसे थे। रात में लगभग 2:30 बजे उसकी मां की नींद खुली तो कुछ आहट मिली। जब वह देखने के लिए आगे बढ़ी तो चोर बक्सा व सामान की चोरी कर घर से बाहर निकलकर भाग गए। जब सुबह हुई और अपने स्तर से खोजबीन की गई, तो निर्माणाधीन बाइपास रोड में बक्सा फेंका हुआ मिला, जिसका ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे पैसा, कपड़ा व अन्य समान गायब थे। इस मामले में पीड़ित ने भभुआ थाना पर आवेदन देकर कार्रवाई करन...