गुमला, अप्रैल 15 -- पालकोट प्रतिनिधि पालकोट प्रखंड के दतली गांव स्थित बहुद्देश्यीय दलती जलाशय परियोजना के नहर के पानी को अस्थायी बांध बना कर पानी रोकने के मामले की जांच प्रशासन ने शुरू कर दी है। तपकरा के किसानों पर पानी रोकने का आरोप लगाते हुए बसिया प्रखंड के किसानों ने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को लिखित आवेदन दिया था। इस पर उपायुक्त के आदेश पर मंगलवार को बसिया एसडीओ जयवंती देवगम और पालकोट बीडीओ विजय उरांव ने मामले की जांच के लिए दतली जलाशय के नहर के पास पहुंच कर किसानों से बातचीत की। मौके पर मौजूद किसानों ने बताया कि वर्ष 2018 में नहर के निर्माण के दौरान गर्मी के मौसम में पानी की कमी होने के कारण नहर के बहाव को कम करने के लिए हल्का उंचा और अस्थायी बांध बनाया गया था,ताकि पानी पूरी तरह से बह न जाए और स्थानीय किसानों को भी पानी मिल सके। हालां...