गौरीगंज, अक्टूबर 12 -- मुसाफिरखाना। कोछित गांव में मनरेगा योजना के तहत दण्डेश्वर धाम पार्क का निर्माण पूर्ण हो गया है। लगभग 23 लाख की लागत से बने इस ओपन जिम पार्क का उद्घाटन रविवार को गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह तथा एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह के पुत्र डिंपल सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस पार्क का शुभारंभ अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण के साथ किया गया। यह पार्क दण्डेश्वर धाम मंदिर प्रांगण के समीप स्थित है और इसमें बच्चों के झूले, स्लाइड, तथा युवाओं और बुजुर्गों के लिए व्यायाम उपकरण लगाए गए हैं। ग्राम प्रधान सुमन सिंह, एडीओ पंचायत अभिषेक कुमार, साधु शरण तथा खंड विकास अधिकारी विनय कुमार वर्मा की देखरेख में पूर्ण हुए इस कार्य ने ग्राम कोछित को एक नई पहचान दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...