अल्मोड़ा, जुलाई 12 -- जागेश्वर धाम मार्ग के दण्डेश्वर के पास शनिवार सुबह सड़क की सुरक्षा दीवार दरक गई। इससे सड़क किनारे खड़ा विशालकाय देवदार का पेड़ धराशाही हो गया। पेड़ के धराशाही होने के साथ बिजली के पोल भी गिर गए। गनीमत रही कि पेड़ और पोल खाई की ओर गिरे, नहीं तो यातायात बाधित होने के साथ बड़ी घटना भी घट सकती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...