रामपुर, अगस्त 18 -- थाना टांडा में चौकी क्षेत्र दढ़ियाल के गांव महुआ खेड़ा रोड पर सोमवार सुबह लीड इंडिया इंटरनेशनल स्कूल की बस अनियंत्रित होकर रोड से नीचे खाई में लटक गई। इस दुर्घटना में बस में सवार करीब 15 से 20 छात्र छात्राएं बाल बाल बच गए। सौभाग्य वस किसी को गंभीर चोट नहीं आई। स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता और समय पर कार्रवाई के कारण छात्रों को सुरक्षित निकाला जा सका। थाना स्वार में बिलासपुर रोड स्थित लीड इंडिया इंटरनेशनल स्कूल की बस सोमवार सुबह स्कूली छात्र-छात्राओं को लेकर चक, मवाना, महुआ खेड़ा रोड से होकर आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोड के दोनों साइड लिप्टिस के पेड़ लगे हुए हैं। ज्यादातर पेड़ रोड की साइड को झुके हुए हैं। रोड बहुत शंकरा है। जिस कारण बस चालक मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क किनारे...