रामपुर, जून 7 -- नगर पंचायत दढ़ियाल में दूसरे दिन शुक्रवार को भी नगर के मुख्य बाजार में सफाई कर्मियों ने धरना प्रदर्शन जारी रखा। धरने पर उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के रावत वाल्मीकि ने कहा कि सफाई कर्मचारीयों को अपने मेहनत का पैसा मांगने के हमे भूखा-प्यासा धरने पर बैठने को मजबूर किया जा रहा है जब-तक सभी सफाई कर्मचारीयों का वेतन का पैसा उनके बैंक खातों में नहीं आ जाता वह सफाई कार्य पर नहीं जाएंगे नगर पंचायत द्वारा सफाई कार्य का ठेका लखनऊ कि कम्पनी को दे रखा है जो सफाई कर्मचारीयों का शोषण कर रही समय से वेतन नहीं दिया जाता सफाई कर्मचारीयों के वेतन से ई पी एफ के नाम पर काटा जा रहा पैसा उनके खातों समय से जमा नहीं किया जाता और ना ही सफाई कर्मचारीयों सफाई और सुरक्षा से संबंधित उपकरण झाड़ू फाबडा,पारात,बर्दी, जूता, स्वस्थ किट आदि भी नहीं दी जाती...