लखनऊ, फरवरी 16 -- महाकुम्भ जाने और लौटने वाले श्रद्धालुओं के कारण शनिवार को रायबरेली रोड स्थित दखिना टोल प्लाजा पर भीषण जाम लग गया। रात नौ बजे के बाद वाहनों की करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। इस दौरान कई एम्बुलेंस भी फंस गईं। परेशान लोगों ने ट्रैफिक और एनएचएआई के कंट्रोल रूम पर शिकायत की। इसके बाद टोल कर्मियों ने टोल लेन को फ्री किया, जिससे रात 11 बजे तक यातायात सामान्य हुआ। टोल मैनेजर राकेश कुमार ने बताया कि प्रयागराज से लौट रहे वाहनो की संख्या बढ़ने से जाम बढ़ गया। इससे रुक-रुककर टू लेन फ्री किया गया। वहीं आलमबाग बस अड्डे पर शनिवार रात आठ बजे से प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ इक्ट्ठा हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...