बोकारो, जुलाई 21 -- कसमार, प्रतिनिधि । लगभग चार माह पूर्व तेनुघाट कोर्ट के आदेश पर एक जमीन विवाद में दखल दिहानी के बाद रविवार को कसमार थानाक्षेत्र के कुरको में जमीन पर खेती करने गए डिग्रीधारी ग्रामीणों को विपक्षी ग्रामीणों ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इस संदर्भ में रांगामाटी निवासी अशोक ठाकुर ने कसमार थाना प्रभारी को लिखित शिकायत करते हुए कहा है कि वे और उनकी जमीन के अन्य रैयत रविवार को खेती के लिए फसल लगाने एवं बीज बुआई करने गए थे, इसी बीच कुरको निवासी विश्वनाथ महतो के पुत्र रामपद महतो, विष्णु महतो, सृस्टिधर महतो, गुणा महतो व दिलीप महतो एवं जगदीश महतो ने हरवे हथियार से लैस होकर जान से मारने की नीयत से रांगामाटी निवासी स्व दिलीप चटर्जी के पुत्र प्रणब चटर्जी, प्रभाष चटर्जी, प्रकाश चटर्जी व अन्य लोगों के साथ जमकर मारपीट कर दी, ज...