गढ़वा, जुलाई 20 -- दखल दिलाने पहुंचे दंडाधिकारी कागजात की जांच कर बैरंग लौटे फोटो भवनाथपुर एक: कोर्ट के आदेश पर घर पर कब्जा दिलाने पहुंचे दंडाधिकारी और लोगों की भीड़ भवनाथपुर, प्रतिनिधि। न्यायालय के आदेशानुसार रविवार को पुलिस बल के साथ द्वितीय पक्ष को घर पर दखल कब्जा कराने पहुंचे दंडाधिकारी को साक्ष्य के अभाव में बैरंग वापस लौटना पड़ा। उस दौरान घर पर कब्जा दिलाने की बात क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने कोर्ट के आदेश पर नियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी से क्रेता द्वारा दूसरी जगह की चौहदी और जमीन के बदले फर्जीवाड़ा कर घर कब्जाने की बात कही। दोनों पक्षों से कागजात जांच करने का आग्रह किया गया। उस पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने जमीन बिक्रीनामा का चौहदी स्थल की जांच की। वहां पर कागजात में उक्त जम...