शाहजहांपुर, अगस्त 1 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। श्रावण मास के पावन अवसर पर खिरनीबाग रामलीला मैदान में चल रही श्री स्कंद शिव महापुराण कथा के पांचवें दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। काशी से पधारे संत प्रशांत प्रभु जी महाराज ने दक्ष यज्ञ, सती आत्मदाह और वीरभद्र के प्रकट होने का भावपूर्ण प्रसंग सुनाकर वातावरण को शिवमय कर दिया। कथा की शुरुआत व्यास पीठ पूजन से हुई, जिसे अनिल बाथम और अभिषेक बाजपेई ने श्रद्धाभाव से संपन्न कराया। पूजन आचार्य विवेकानंद शास्त्री और आचार्य कार्तिकेय द्विवेदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया। संत प्रशांत जी ने बताया कि कैसे राजा दक्ष ने यज्ञ में भगवान शिव का अपमान किया, और सती माता ने स्वयं को यज्ञ कुंड में भस्म कर दिया। शिव के क्रोध से वीरभद्र उत्पन्न हुए, जिन्होंने यज्ञ विध्वंस कर दक्ष का वध कर दिया। बाद मे...