कानपुर, दिसम्बर 13 -- कानपुर। यूपी और उत्तराखंड छात्रावास कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन भारतीय दलहन अनुसंधान केंद्र, जीटी रोड पर दो दिवसीय शनिवार से शुरू हुआ। इसमें सेवा भारती के अखिल भारतीय संयुक्त महामंत्री विजय पुराणिक ने कहा कि यह प्रशिक्षण वर्ग सेवा कार्यों के जरिये हर एक अपने कार्यों की मिसाल पेश कर सकता है। दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में आठ प्रांतों का प्रतिनिधित्व रहा। इसमें छात्रावास अधीक्षक और संचालन समिति को दक्ष करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है ताकि वे लोग अपना काम जिम्मेदारी के साथ कर सके। इसमें अखिल भारतीय छात्रावास प्रमुख जय देव दादा, पश्चिमी क्षेत्र सेवा धनीराम, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र सेवा प्रमुख युद्धवीर, गजेंद्र, प्रदीप सोलंकी, अनुज का छात्रावास संचालन के लिए मार्गदर्शन मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...