बरेली, अक्टूबर 8 -- बरेली। एसआरएमएस क्रिकेट अकादमी के बाएं हाथ के स्पिनर दक्ष चंदेल का चयन बीनू माकड़ अंडर-19 प्रतियोगिता के लिए हुआ है। एसआरएमएस क्रिकेट अकादमी से अब तक चार बाएं हाथ के स्पिनर निकले चुके हैं। इसमें अनंत भटनागर, राज सिंह डुंगरपुर ट्रॉफी के कप्तान रहे। अर्पित यादव झारखंड से और अब रेलवे से खेल रहे हैं। शुभम मिश्रा अंडर-19, अंडर-23 रणजी ट्रॉफी उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग का हिस्सा रहे हैं। एसआरएमएस क्रिकेट अकादमी के कोच मनीष सिंह के अनुसार दक्ष चंदेल बीनू माकड़ ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर कूच बिहार ट्रॉफी में भी खेलेंगे। दक्ष के चयन पर पिता अमित सिंह, माता नीरजा चौहान, एसआरएमएस ट्रस्ट के सचिव आदित्य मूर्ति, अनुज शर्मा, मोहम्मद युसूफ, कोच मुस्कान, क्रिकेट कोच मनीष सिंह, बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सीताराम सक्सेना ने उन्हें ब...