गाज़ियाबाद, जून 9 -- गाजियाबाद। झांसी में हुई प्रदेश स्तरीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रताप विहार निवासी दक्षेश सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। अन्य जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा ले अपनी प्रतिभा दिखाई। झांसी के मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में तीन से छह जून तक यूपी स्टेट जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता हुई। इसमें 44 से 46 किलोग्राम भार वर्ग में युवा मुक्केबाजों ने भाग लिया। जिले के युवा मुक्केबाज दक्षेश सिंह ने दमदार पंच लगाकर सभी को पीछे छोड़ते हुए गोल्ड मेडल जीतकर जिले का मान बढ़ाया। फाइनल में दक्षेश ने मुरादाबाद के आयुष को हराकर पदक अपने नाम किया। पिता रविंद्र सिंह ने बताया कि दक्षेश सिंह ने यूपी स्टेट प्रतियोगिता के लिए काफी मेहनत की थी। वह नोएडा में बॉक्सिंग का प्रशिक्षण लेता है। दक्षेश सिंह ने इससे पहले भी सीबीएसई स्कूल गेम्स और नेश...