कानपुर, अक्टूबर 22 -- कानपुर वरिष्ठ संवाददाता कभी उत्तर पूर्वी तो कभी दक्षिण पूर्वी हवाओं ने सर्दी का इंतजार बढ़ा दिया है। फिलहाल यह हवाएं जारी रहेंगी। इससे तापमान में भी वृद्धि होने लगी है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने तीन कम दबाव के क्षेत्रों के चलते आसमान पर बादलों की आवाजाही भी बढ़ गई है। बदली और बढ़े वायु प्रदूषण के कारण धुंध का भी असर दिखने लगा है। अरब सागर में दक्षिण पश्चिमी, दक्षिण पूर्वी क्षेत्र में और बंगाल की खाड़ी में दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र में कम दबाव के क्षेत्र बने हैं जिससे अवसाद की स्थितियां बन गई हैं। इससे दक्षिण के राज्यों में तो भारी बारिश की संभावना जताई गई है लेकिन अन्य राज्यों में भी इसका असर दिख रहा है। उत्तर प्रदेश में भी ऊंचे घने बादलों के कारण बदली है जो यह अगले तीन से चार दिन बनी रहेगी। उत्तर पश्चिमी हवाएं...