आगरा, मार्च 2 -- बसपा के पूर्व पार्षद धर्मवीर सिंह को दक्षिण विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है। रविवार को प्रज्ञा बौद्ध विहार जीवनी मंडी में बैठक हुई। इसमें क्षेत्रीय लोगों और बसपा के कार्यकर्ताओं ने धर्मवीर सिंह को साफा पहनाकर सम्मानित किया। बैठक में वक्ताओं ने बसपा के संगठन को मजबूत करने और आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ लड़ते हुई जीत दिलाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रमोद वरुण, चंद्र स्वरूप, नरेंद्र सेहरा, भरत सिंह, रजनी देवी, रिंकू बौद्ध, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...