प्रयागराज, दिसम्बर 8 -- प्रयागराज। एसआईआर के प्रपत्र भरने में समस्याएं कम नहीं हैं। मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एक विभागाध्यक्ष ने इलाहाबाद दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर बीएलओ को बीते 28 नवंबर को अपना प्रपत्र भरकर दिया था। बीएलओ ने दो दिन बाद फोन करके बताया कि उनका प्रपत्र अपलोड नहीं हो पा रहा है, क्योंकि इलाहाबाद उत्तर विधानसभा क्षेत्र के महबूब अली इंटर कॉलेज केंद्र की एक बीएलओ ने उनके नाम से उनका प्रपत्र अपलोड कर दिया और ईपिक नंबर नहीं देखा। जिससे उनका ईपिक नंबर दूसरे बूथ पर अपलोड हो चुका है। ऐसे में जब तक महबूब अली इंटर कॉलेज केंद्र की बीएलओ फॉर्म अस्वीकार नहीं करेंगी तो उनका उनके वास्तविक बूथ पर अपलोड नहीं हो सकेगा। डॉक्टर पढ़े लिखे हैं, जागरूक नागरिक हैं। उन्होंने लगातार बीएलओ को फोन कर अपने प्रपत्र में सुधार के लिए कहा। शन...