मुख्य संवाददाता, जुलाई 18 -- Bihar Weather Forecast: बिहार के दक्षिणी जिलों में हाल के दिनों में हुई झमाझम बारिश से कुछ जगहों पर बाढ़ के हालात बन गए। हालांकि, उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में बरसात की कमी चल रही है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले दो दिनों तक राज्य में मॉनसून संबंधी गतिविधियों में कमी आएगी। उसके बाद वापस 20 जुलाई से भारी बारिश का दौर शुरू होगा। तब उत्तर बिहार के जिलों में अच्छा पानी गिरेगा। वहीं, आज (शुक्रवार) को 3 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार (18 जुलाई) को पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज और सीवान में एक दो जगहों पर भारी बारिश संभावित है। इसके अलावा राज्य के उत्तर मध्य भाग में मेघ गर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। पटना सहित राज्य के 14 जिल...