नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- रेलवे भर्ती सेल, दक्षिण मध्य रेलवे ने खेल कोटे के तहत 61 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें क्रिकेट, साइकलिंग, बास्केटबॉल, खो-खो, वॉलीबॉल, हॉकी, वेटलिफ्टिंग समेत अन्य खेलों में नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। एससीआर मुख्यालय (सिकंदराबाद कोटा), पद : 21 योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 12वीं पास हो। या समकक्ष योग्यता हो। वेतनमान : 5200 से 20200 रुपये, ग्रेड पे-2000/1900 रुपये खेल उपलब्धियां - श्रेणी-बी के तहत किसी भी चैंपियनशिप/प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व किया हो। या - किसी भी श्रेणी-सी चैंपियनशिप/इवेंट में कम से कम तीसरा स्थान प्राप्त किया हो। या - सीनियर/युवा/जू...