पूर्णिया, अक्टूबर 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया एवं कोसी सीमांचल के लोगों के लिए दिल्ली के बाद अब पूर्णिया से हैदराबाद की सीधी हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। 26 अक्टूबर से इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान पूर्णिया से हैदराबाद के लिए शुरू होगी, जिससे सीमांचल और कोसी क्षेत्र के लोगों को दक्षिण भारत से जुड़ने में बड़ी सुविधा मिलेगी। सांसद ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट से हैदराबाद की सीधी उड़ान शुरू होना यहां के विकास की नई दिशा है। यह सिर्फ एक फ्लाइट नहीं, बल्कि सीमांचल के युवाओं, व्यापारियों, छात्रों और मरीजों के लिए नई संभावनाओं का दरवाज़ा खोलेगी। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के बाद हैदराबाद की उड़ान शुरू होना इस बात का प्रमाण है कि पूर्णिया का एयरपोर्ट तेजी से विकसित हो रहा है और जल्द ही अन्य महानगरों से भी...