मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर। गौरव भारत ट्रेन से शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 27 श्रद्धालु दक्षिण भारत दर्शन यात्रा के लिए रवाना हुए। यह ट्रेन सहरसा से सुबह में खुलकर दोपहर 3.54 बजे मुजफ्फरपुर पहुंची। मुजफ्फरपुर से ट्रेन में 27 श्रद्धालु रवाना हुए। आईआरसीटीसी के मैनेजर मुजफ्फरपुर संजीव कुमार ने बताया कि यह ट्रेन रामेश्वरम, मदुरई, तिरुपति, तिरुवनंतपुरम, मलिकार्जुन आदि की यात्रा कराएगी। इध,र श्रद्धालुओं ने दक्षिण दर्शन को लेकर उत्साह देखा गया। इस ट्रेन में 600 श्रद्धालु सफर करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...