प्रयागराज, फरवरी 17 -- भारत में शिक्षा और संस्कृति के दो महत्वपूर्ण केंद्र वाराणसी और तमिलनाडु के बीच जीवंत संबंधों को पुनर्जीवित करने क्रम में काशी तमिल संगमम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तीसरे संस्करण के अंतर्गत यह दल सोमवार को प्रयागराज आया। दल के सदस्यों ने संगम स्नान किया। महाकुम्भ की आभा से अभिभूत नजर आए। डिजिटल कुम्भ प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इसके बाद अयोध्या धाम के लिए रवाना हो गए। तमिल संगमम में आए युवाओं के प्रथम दल का मेला व जिला प्रशासन ने स्वागत किया। सभी सेक्टर 22 स्थित टेंट सिटी पहुंचे। इसके बाद संगम स्नान करने गए। दल के सदस्यों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन बड़ा है और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान इसको आगे बढ़ा रहे हैं। डेलीगेट्स ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय की ओर से जो कार्यक्रम कराया जा रहा है, यह ...