गंगापार, जनवरी 31 -- नगर पंचायत कोरांव के कार्यालय पर बने महाकुम्भयात्रियों के आश्रय स्थल का भरपूर उपयोग हो रहा है। एक तरफ जहां कुम्भ स्नान के लिए जा रहे दक्षिण भारत के यात्री आश्रय स्थल पर चाय, नाश्ता और भोजन आदि व्यवस्थाओं का आनंद लेते हुए प्रयागराज की ओर आगे बढ़ जाते हैं तो वहीं दूसरी ओर संगम स्नान कर वापस लौट रहे यात्रियों के लिए यहां थकान मिटाने का अवसर मिल जाता है। नाश्ता और भोजन करने के बाद ये तीर्थयात्री रात्रि विश्राम कर अपने घर को वापस हो जाते हैं। इस दौरान नगरवासियों की ओर से मिल रहे प्यार और आतिथ्य से वे खासे प्रभावित देखे जा रहे हैं। बुधवार रात को मौनी अमावस्या पर महाकुम्भ स्नान कर लौट रहे लगभग 150 स्नानार्थियों ने नगर पंचायत कोरांव में बने आश्रय स्थल व अन्य सुविधाओं का लाभ लिया। आश्रय स्थल पर मौजूद नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश केशर...