नई दिल्ली, जून 29 -- जब बात घूमने की आती है तो ज्यादातर लोग नॉर्थ इंडिया की जगहों पर जाने का प्लान बनाते हैं। लेकिन अगर आप इस बार किसी नई प्लेस पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो दक्षिण भारत की किसी जगह पर जाने का प्लान बनाएं। दक्षिण भारत में आपको कई झील, झरने, तालाब और नदियां देखने को मिल जाएंगी जो प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ाती हैं। अगर आप जुलाई में घूमने का मन बना रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम दक्षिण भारत की 5 जगह बता रहे हैं। जानिए-1) चिकमगलूर, कर्नाटक जुलाई-अगस्त का महीना चिकमगलूर के शानदार मौसम का मजा लेने के लिए बेस्ट है। यहां के कॉफी बागान और पहाड़ियां मानसून के दौरान और भी खूबसूरत हो उठते हैं। इस महीने में बारिश से कॉफ़ी और गीली मिट्टी की अनोखी खुशबू आती रहती है।2)दांडेली, कर्नाटक दक्षिण भारत के सबसे कम एक्सप्लोर की जाने वाली टूरिस्ट ड...