पटना, अप्रैल 10 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को कहा कि उत्तर बिहार की तरह दक्षिण बिहार में भी जल्द होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्थापना की जाएगी। इसी वित्तीय वर्ष में इसकी शुरुआत होगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी की सहमति ली जा चुकी है। उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर में संचालित एकमात्र होम्योपैथी कॉलेज अस्पताल के बाद यह राज्य का दूसरा होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज अस्पताल होगा । स्वास्थ्य मंत्री ने विश्व होमियोपैथी दिवस पर ऊर्जा स्टेडियम सभागार में 'डॉ. सैमुअल हैनीमेन जयंती समारोह सह वैज्ञानिक सेमिनार का उद्घाटन करने के बाद ये घोषणा की। कहा कि आयुष चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार 64 वर्षों के बाद एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ाने जा रही है। विभागीय अधिकारियों को आयु...