पूर्णिया, जुलाई 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड से लेकर दक्षिणी बिहार तक लो प्रेशर की पट्टी बनी हुई है जिसके कारण पूर्वोत्तर बिहार से लेकर दक्षिण बिहार तक वर्षा की संभावना काफी ज्यादा हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में 16 जुलाई को अनेक स्थानों पर गंभीर वर्षा के आसार बन रहे हैं। पूर्वानुमान इंडेक्स के अनुसार 17 और 18 जुलाई को वर्षा कम हो जाएगी लेकिन एक दो स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है जबकि इससे अधिक वर्षा 19 जुलाई से लेकर 21 जुलाई तक की संभावना बताई गई है। इधर मंगलवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि सुबह से लेकर शाम तक कुल 6 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई । -कैसा रहेगा बुधवार का मौसम:...