पटना, जून 20 -- Bihar Weather Today: बिहार में मॉनसून अपने पूरे वेग में आ गया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को दक्षिण बिहार में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, उत्तर बिहार के जिलों में आंधी, बिजली के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। राज्य भर में वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दो दिनों तक मॉनसून संबंधी गतिविधियों के लिए बिहार में परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। बिहार में मॉनसून ने 17 जून को सीमाचंल के रास्ते प्रवेश किया था। महज 48 घंटे में इसने पूरे प्रदेश को कवर कर लिया। खास बात यह है कि मॉनसून अभी सक्रिय है और राज्य में भारी बारिश का दौर जारी है। खासकर दक्षिण बिहार के जिलों में भी झमाझम बारिश हो रही है।आज 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के पूर्वा...