पटना, फरवरी 22 -- दक्षिण बिहार में भूजल संरक्षण के लिए नयी कार्ययोजना बनायी गयी है। इसके तहत दक्षिण बिहार में 444 तालाब खुदवाने की योजना है। कृषि विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। विभाग ने इसके लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की है। विभाग का मानना है कि इससे न केवल भूजल का संरक्षण होगा, बल्कि किसानों को सिंचाई के लिए समय पर पानी की उपलब्धता भी सुनिश्चित हो सकेगी। यही नहीं पशुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था भी हो सकेगी। विभाग ने दक्षिण बिहार के 17 जिलों पटना, नालंदा, रोहतास, कैमूर, गया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, जमुई, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, बांका, भागलपुर, बक्सर और भोजपुर में इस योजना का कार्यान्वयन किया जाएगा। इसमें दो तरह के तालाबों का निर्माण किया जाएगा। पहला जल संचयन तालाब और दूसरा फार्म पौंड का निर्माण किया जाएगा। जल संचयन तालाब का...