पटना, जून 28 -- Bihar Weather: मौसम विभाग ने दक्षिण बिहार में शनिवार 28 जून को झमाझम बारिश की संभावना जताई है। गयाजी, नवादा समेत 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। राजधानी पटना समेत आसपास के जिलों में भी झमाझम बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। वहीं, उत्तर बिहार में शनिवार को बरसात की संभावना कम है, यहां रविवार से मौसम गियर बदलेगा। पटना मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गयाजी और नवादा जिले में एक-दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं, इन जिलों के साथ पटना, बेगूसराय, शेखपुरा, बक्सर, आरा, जहानाबाद, अरवल, गोपालगंज, बेतिया, मोतिहारी, छपरा और सीवान में तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं वज्रपात का खतरा बना रहेगा। यह भी पढ़ें- पश्चिमी चंपारण में दर्दनाक हादसा; नहाने के दौरान चार बच्चे डूबे, एक का शव ...