देवघर, अगस्त 26 -- मधुपुर प्रतिनिधि रेलवे सुरक्षाबल व राजकीय रेल पुलिस ने यात्री सुरक्षा पहल के तहत दक्षिण बिहार एक्सप्रेस में मोबाइल चोरी के आरोप में एक आरोपी को रंगेहाथ पकड़ा। उसके पास से चोरी की एक मोबाईल बरामद की गयी है। पकड़ा गया 23 वर्षीय आरोपी बिहार के लक्खीसराय का रहने वाला है। रेल पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने ट्रेन के स्लीपर कोच में छापेमारी की। एक युवक को संदिग्ध अवस्था में देखा। पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया। तलाशी में उसके पास से एक चोरी का एप्पल आईफोन मोबाईल मिला। पूछताछ में संतोषजनक ढंग से कुछ नहीं बता सका। सख्ती बरतने पर रेल यात्रियों की मोबाइल चुराने की बात स्वीकार की। बरामद फोन की आगे की जांच के लिए राजकीय रेल पुलिस को सौंप दिया गया है। इस संबंध...