पटना, दिसम्बर 10 -- पंचायती राज विभाग के सचिव मनोज कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को दक्षिण बिहार के पटना समेत 17 जिलों में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा में पाया गया कि इन 17 जिलों में 1042 पंचायत सरकार भवन का निर्माण पूरा हो चुका है। सचिव ने एजेंसियों को नवनिर्मित पंचायत भवन विभाग को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि शेष बचे पंचायत भवन का निर्माण तेजी से पूरा कराएं। सचिव ने प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों से पंचायत भवन की क्रियाशीलता की रिपोर्ट लेकर भेजने को कहा। सचिव ने जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायत भवनों में पोस्ट ऑफिस, बैंक, आरटीपीएस केंद्रों का संचालन सुनिश्चित कराएं। साथ ही बायोमीट्रिक मशीन लगाने, विद्युत कनेक्शन, ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क कनेक्टिविटी, पुस्तकालय, सुधा पार्लर तथा सोलर पैनल लगव...