पटना, जुलाई 17 -- दक्षिण बिहार में भारी बारिश के बाद हालात बिगड़ गए हैं। फल्गु नदी के बाद अब दरधा, बलदइया और मोरहर नदी का जलस्तर बढ़ने से जहानाबाद जिले के कई गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। जिले में कई जगहों पर तटबंध टूट जाने से खेत जलमग्न हैं। जहानाबाद शहर के निचले इलाकों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। उधर, राज्य में गुरुवार को पटना सहित बिहार के 14 जिलों में झमाझम बारिश हुई। वज्रपात से शेखपुरा, भागलपुर, वैशाली, गयाजी समेत अन्य जिलों में 12 लोगों की मौत हो गई। जहानाबाद जिले में फल्गु के बाद अब दरधा, बलदइया और मोरहर नदी भी पूरे उफान पर है। एनएच 33 पर लगातार दूसरे दिन भी आवागमन ठप रहा। करीब 7 साल बाद दक्षिण बिहार की नदियों में इतना अधिक पानी आया है। एसएस कॉलेज जाने वाली सड़क से आवाजाही ठप हो है। फल्गु और बलदइया नदी का तटबं...