चक्रधरपुर, जून 5 -- चक्रधरपुर।रेलवे बोर्ड ने दक्षिण पूर्व रेलवे में सुरक्षा कवच प्रणाली को कार्यान्वयन करने के लिए 324.54 करोड़ रुपए की राशि के परियोजना को स्वीकृति प्रदान की है। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के चार रेल मंडल ,खगड़पुर, आद्रा, रांची और चक्रधरपुर रेल मंडल के 525 किलोमीटर रूट और 136 (लोकोमोटिव) इंजन पर कवच प्रणाली लगाई जाएगी। रेलवे का ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन के क्षेत्र में कवच प्रणाली एक ऐतिहासिक कदम है। कवच प्रणाली लोको पायलटों को ट्रेनों को निर्धारित गति से चलाने के साथ साथ खराब मौसम में भी ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन में मदद करेगा। सुरक्षा कवच प्रणाली के पूर्ण कार्यान्वयन से दक्षिण पूर्व रेलवे में ट्रेनों के दुर्घटना रहित परिचालन में मदद मिलेगी। साथ ही सिगनल उल्लंघन जैसी मानवीय भूलों में सुधार में भी सहायक सिद्ध होगी। कवच प्र...