देवघर, मई 22 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में गम्हरिया जंक्शन और सीनी जंक्शन के बीच रेलखंड पर आवश्यक मरम्मत और आधुनिकीकरण कार्यों के चलते मेगा ब्लॉक लेने का निर्णय लिया गया है। इस कारण जसीडीह झाझा रेल रूट पर चलने वाली कई प्रमुख ट्रेनों का संचालन आगामी 28 व 29 जून तक रद्द कर दिया गया है। इस निर्णय से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा, खासकर उन लोगों को जो गर्मी की छुट्टियों में यात्रा की योजना बना चुके हैं। रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, ट्रेन संख्या 22843 बिलासपुर पटना एक्सप्रेस 23 मई से 27 जून, 22844 पटना बिलासपुर पटना 25 मई से 29 जून तक नहीं चलेगी और गाड़ी संख्या 13288 आरा दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 20 22 27 29 मई और 3 5 10 12 17 19 24 और 26 जून को रद्द रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग आ...