चक्रधरपुर, दिसम्बर 14 -- चक्रधरपुर।दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के झारसुगुड़ा ब्रांच का रविवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। मौके पर यूनियन के चक्रधरपुर रेल मंडल के केन्द्रीय पदाधिकारी शिवजी शर्मा और केन्द्रीय अधिकारी अजय कुमार सिंह शामिल हुये। यूनियन के पदाधिकारी रविवार सुबह टाटा एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन से झारसुगुड़ा पहुंचे, जहां यूनियन के कार्यकत्र्तांओं द्वारा गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया। इसके बाद झारसुगुड़ा जेनल ब्रांच भवन में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दोनों नेताओं ने शिरकत किया और इस दौरान ब्रांच के अध्यक्ष मो. सलीम और सचिव आर सी वर्मा द्वारा द्वारा केन्द्रीय पदाधिकारियों के साथ साथ कार्यक्रम में पहुंचे राउरकेला ब्रांच के अधिकारी राजीव कुमार और चक्रधरपुर ब्रांच के रमाशंकर साहू का भी स्वागत किया गया। वहीं कार...