देवघर, जून 14 -- जसीडीह प्रतिनिधि दक्षिण पूर्व रेलवे ने आद्रा मंडल में रोलिंग ब्लॉक कार्यक्रम लागू किया है, इसके तहत ट्रेनों का अस्थाई रूप से मार्ग परिवर्तित किया जाएगा या परिचालन पर असर पड़ेगा। यह कार्यक्रम 16 से 22 जून तक लागू रहेगा, जिसके तहत रेलवे ट्रैक पर आवश्यक अनुरक्षण व सुधार किया जाएगा, ताकि भविष्य में ट्रेनों का सुरक्षित और निर्बाध संचालन सुनिश्चित किया जा सके। आसनसोल मंडल के पीआरओ के हवाले से उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर ट्रेन नंबर- 68046/68045 16 जून से 22 जून तक पूर्ण रूप से रद्द रहेगी। इसी तरह टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू पैसेंजर ट्रेन नंबर- 68056/68060 आद्रा तक ही चलाई जाएगी। यह ट्रेन आद्रा तक आकर वहीं समाप्त रहेगी और वापसी भी आद्रा से ही शुरू की जाएगी। आद्रा और आसनसोल के मध्य इसका परिच...