चक्रधरपुर, सितम्बर 12 -- चक्रधरपुर।दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम की अनुसंशा से विभिन्न रेल मंडलों के अधिकारी स्तर पर तबादला किया गया है। चक्रधरपुर रेल मंडल के एओएम कौशिक मुखर्जी का तबादला एटीएम(पीएलजी) गार्डनरिच किया गया है। राउरकेला से एसएस हिमांशु कुमार कर का तबादला जेआरटीआई सीनी के उप प्राचार्य के तौर पर किया गया है। यह उनका ग्रेड बी के पद पर यह पहला पोस्टिंग है। टाटानगर के चीफ डीटीआई प्रकाश कुमार विश्वाल को खड़गपुर रेल मंडल के हलदिया का एएआरएम के तौर पर तबादला किया गया है। रांची के चीफ डीटीआई सेफ्टी अमित कुमार बधानी को चक्रधरपुर का एओएम बनाया गया है। खड़गपुर के सीएचसी जय प्रकाश कुमार का तबादला एओएम चक्रधरपुर के तौर पर किया गया है। रांची के एसएम राज कुमार गुप्ता का तबादला एएआरएम टाटानगर के तौर पर किया गया है। आद्रा रेल मंडल के राधागांव रेलव...