रांची, अगस्त 14 -- रांची, वरीय संवाददाता। दक्षिण-पूर्व रेलवे के दो दिनी दौरे पर आए नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया रेलवे मेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुमान सिंह ने गुरुवार को महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा से मुलाकात की। उन्होंने जीएम से कहा कि जोन में फेडरेशन से संबद्ध रेलवे मेंस कांग्रेस के साथ बेहतर औद्योगिक संबंध बनाए रखने के लिए फेडरेशन और रेलवे बोर्ड प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि पिछले रेलवे यूनियन में मेंस कांग्रेस ने विषम परिस्थितियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 34% मत प्राप्त किए। जीएम ने कहा कि रेलवे बोर्ड के जून में जारी निर्देशों के अनुपालन में तुरंत कार्रवाई करते हुए मेंस कांग्रेस का जोनल कार्यालय सील खोलकर महासचिव एसआर मिश्रा को सौंप दिया गया है। इसी प्रकार मंडलों में बंद पड़े कार्यालय भी शीघ्र खोलकर मेंस कांग्रेस को हस्तांतरित किया...