रांची, मई 6 -- रांची, वरीय संवाददाता। नागरिक सुरक्षा समिति की मंगलवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे के जोनल कार्यालय में बैठक हुई। इसमें युद्ध की स्थिति पर चर्चा की गई। दक्षिण-पूर्व रेलवे के वरिष्ठ नागरिक सुरक्षा निरीक्षक एसपी राउत इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जोनल रेलवे स्तर पर मॉक ड्रिल को लेकर बैठक हुई। इसमें बताया गया कि युद्ध के समय के लिए आम नागरिकों, छात्रों को प्रशिक्षण देना है। साथ ही सिविल डिफेंस की जो 12 बिंदू हैं, उस पर चर्चा की गई। इसमें सड़क पार करते सावधानी, आग से कैसे बचें, रेस्क्यू करने, डिपू को बचाने, ब्लैक आउट करने सहित अन्य बिंदू शामिल हैं। जानकारी दी गई कि जोनल स्तर पर बैठक होने के बाद अब दक्षिण-पूर्व रेलवे के सभी रेलमंडल के सिविल डिफेंस को प्रशिक्षित किया गया और एक गाइडलाइन भी जारी की गई। इसमें बताया गया कि दुश्मनों को दिग...