रांची, अक्टूबर 10 -- रांची, वरीय संवाददाता। पांच सूत्री मांगों को लेकर दक्षिण-पूर्व रेलवे रांची रेलमंडल के पेंशनरों ने शुक्रवार को हटिया में प्रदर्शन किया। आयोजन ऑल इंडिया रिटायर्ड रेलवे मेंस फेडरेशन के आहृवान पर किया गया। आठवें वेतन आयोग के गठन में अधिकारियों की नियुक्ति शीघ्र करने, 18 महीने का महंगाई भत्ता का भुगतान करने, कम्यूटेड रकम 12 वर्ष में खत्म करने और वरिष्ठ नागरिकों को रेल यात्रा भाड़ा में छूट को बहाल करने की मांग की गई। फेडरेशन के केंद्रीय उपाध्यक्ष जगजीत सिंह बहल ने कहा कि 25 मार्च 2025 को पेंशन विधेयक पारित किया गया। 29 मार्च को राजपत्र द्वारा अधिसूचित किया गया। इसमें आठवां वेतन आयोग लागू करने की बात कही गई, लेकिन इसके निष्पादन के लिए अधिकारियों की नियुक्ति आज तक नहीं हुई। इसके अलावा कोरोना काल में सभी रेल कर्मचारियों और पें...