जमशेदपुर, अगस्त 28 -- जमशेदपुर। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के धनियाखली ग्रामीण नर्सिंग होम की मालिक शिउली दे ने दक्षिण पूर्वी रेलवे के मुख्य कार्मिक अधिकारी को पत्र लिखकर एक व्यक्ति पर 1,50,000 की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। शिकायत के अनुसार, दपूरे मेंस कांग्रेस के महासचिव एसआर मिश्रा ने उनकी बेटी को गार्डनरीच, कोलकाता स्थित रेलवे अस्पताल में लैब टेक्नीशियन की नौकरी दिलाने का झांसा दिया और चार किश्तों में कुल 1.5 लाख लिए। भुगतान के बावजूद न नौकरी मिली, न प्रशिक्षण हुआ, और न ही राशि वापस हुई। इसके बाद मिश्रा ने संपर्क भी बंद कर दिया। शिउली दे ने रेलवे प्रशासन से मिश्रा की वास्तविकता की जांच, कानूनी कार्रवाई और राशि वापसी की मांग की है। शिकायत की प्रतियां रेलवे यूनियन नेताओं और अधिकारियों को भी भेजी गई हैं। आने वाले दिनों में होने वाले महाधि...