नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस ने संगठित अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ 'ऑपरेशन आघात चलाया। संयुक्त पुलिस आयुक्त संजय जैन और पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी के नेतृत्व में शुरू हुआ ऑपरेशन शुक्रवार सुबह आठ बजे से लेकर शनिवार सुबह साढ़े सात बजे तक चला। इस दौरान 15 थानों व विभिन्न यूनिट की 50 टीमों में 650 पुलिसकर्मियों ने 70 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में नशा तस्कर, हथियार तस्कर और जुआरी शामिल हैं। पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ऐश्वर्या शर्मा और ईशान भारद्वाज की देखरेख में पुलिस टीमों में 24 घंटे में छापेमारी कर 70 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने 15 पिस्तौल, 24 कारतूस, 78000 रुपये नकद, छह किलो गांजा, 54 ग्राम हेरोइ...