हजारीबाग, जून 18 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि । समय से छह दिन बाद दक्षिण पश्चिम मानसून ने जिले में मंगलवार को दस्तक दे दी है। इससे दो दिन से झमाझम बारिश हो रही है। कृषि विभाग के अनुसार जिले में मंगलवार को 27 एमएम बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया। जिले में मानसून के प्रवेश करते ही कुछ इलाकों को छोड़कर अच्छी बारिश हो रही है। बुधवार को रुक-रुक कर बारिश होती रही। मानसून के बारिश शुरू होते ही किसानों के चेहरे पर खुशियां लौट आई है। किसान उम्मीद जताते हैं कि सही समय से मानसून की शुरुआत होने से किसानों को खेत तैयार करने का मौका मिल जाएगा। बारिश से जमीन में नमी आ गई है। अब खेतों में ट्रैक्टर से जुताई और भुरभुरी बनाने का काम शुरू हो जाएगा। फिर धान की नर्सरी की तैयारी की जाएगी। वही मक्का, दलहन, तिलहन और मोटा अनाज की बुआई की जा सकेगी। जिले मे जून में स...