नई दिल्ली, मार्च 8 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिण पश्चिमी जिले की एएचटीयू ने 13 व 17 वर्षीय दो गुमशुदा किशोरियों को ढूंढ कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गत पांच मार्च को केशवपुरम थाने में एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण की शिकायत मिली। इसके बाद पांच मार्च को स्वरूप नगर थाने में 13 वर्षीय लड़की के अपहरण की शिकायत मिली। दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरु किया गया लेकिन स्थानीय पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा। एएचटीयू ने मामले की सूचना मिलते ही बच्चियों के परिजनों से संपर्क कर सारी जानकारी जुटाई। बच्चियों के मोबाइल नंबर बंद आए। इसके बाद एएचटीयू को सीसीटीवी फुटेज व तकनीकि टीम की मदद से एक बच्ची के केशवपुरम इलाके में मौजूद होने की सूचना मिली और उसे बरामद कर लिया गया। वहीं, अन्य किशोरी की तला...