लखीमपुरखीरी, अगस्त 25 -- निघासन। इलाके में तेंदुए की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इधर के हरीपुरवा गांव के लोगों ने तेंदुए को टहलते देखा है। शनिवार रात ग्रामीणों ने ढखेरवा खालसा के पूरब हरीपुरवा गांव के खेतों की तरफ तेंदुए को देखा। रोशनी लगने पर वह केले के खेत से गन्ने के खेत में भाग गया। रेंजर गजेंद्र बहादुर सिंह ने रात में खेतों की तरफ न जाने की राय दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...