नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- नई दिल्ली, व.सं। दक्षिण दिल्ली में पांच नए आरोग्य मंदिर शुक्रवार को लोगों को समर्पित किए गए हैं। दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने इन स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करते हुए कहा कि इससे क्षेत्रवासियों को निःशुल्क और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के प्रति आभार जताया। नए आरोग्य मंदिर बदरपुर, पुल प्रहलादपुर की निगम डिस्पेंसरी, जैतपुर के ताजपुर पहाड़ी, प्राइमरी स्कूल के पास और मीठापुर विस्तार स्थित महाराणा प्रताप कम्युनिटी सेंटर में बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र में दो डॉक्टर, 12 स्वास्थ्यकर्मी, मुफ्त दवा, जांच सुविधाएं और 123 प्रकार के टेस्ट निःशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...