बगहा, जनवरी 1 -- नौतन, एक संवाददाता। पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के मटियरिया व नरकटिया चौक स्थित दो कपड़ा दुकानों से हुइ चोरी मामले में पहाड़पुर पुलिस ने बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र के दक्षिण तेल्हुआ निवासी विक्की कुमार व अजीत कुमार को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने टिन के बने हुए दो बड़े ट्रंक, रेडिमेड वस्त्रालय नरकटिया चौक से हुई चोरी के करीब 16 लाख रुपए के सामान बरामद किये गये हैं। वहीं दोनों गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक महिंद्रा कंपनी के पटना नंबर पिकअप व एक लैपटॉप, तीन मोबाइल, छः सिम को पुलिस ने बरामद किया हैं। चोरी कर दोनों गिरफ्तार व्यक्ति कपड़ा खपाने के फिराक में लगे हुए थे। तभी पहाड़पुर थानाध्यक्ष अजय कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों गिरफ्तार व्यक्ति के पास चोरी के सभी सामान को बरामद कर लिया ह...