चक्रधरपुर, जून 13 -- चक्रधरपुर। दक्षिण तट रेलवे जोन के वाल्टियर रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर ट्रेन नम्बर 18005/18006 हावड़ा जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस 19 जून तक परिवर्तित मार्ग से होकर चलेगी। वहीं ट्रेन नम्बर 18107 राउरकेला जगदलपुर और ट्रेन नम्बर 18108 जगदलपुर राउरकेला एक्सप्रेस 19 जून तक परिवर्तित मार्ग से होकर चलेगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नम्बर 18005 हावड़ा जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस 18 जून तक परिवर्तित मार्ग डुमरीपुट मानाबार होकर चलेगी। इस दिन यह ट्रेन कोरापुट नहीं जाएगी। ट्रेन नम्बर 18006 जगदलपुर हावड़ा सम्बलेश्वरी एक्सप्रेस 19 जून तक परिवर्तित मार्ग मानाबार डुमरीपुट होकर चलेगी। इस दिन यह ट्रेन कोरापुट नहीं जाएगी। ट्रेन नम्बर 18107 राउरकेला जगदलपुर एक्सप्रेस 18 जून तक परिवर्तित मार्ग डुमरीपुट मानाबार होकर चलेगी...